अपना जिलाख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश
उज्जैन से बड़ी खबर सड़क पार कर रही मासूम को हार्वेस्टर ने अपनी चपेट में ले लिया,
उज्जैन से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सड़क पार करते समय पांच साल की मासूम हार्वेस्टर की चपेट में आई गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके से हार्वेस्टर चालक भाग निकला। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
यह पूरा मामला उज्जैन के बड़नगर का बताया जा रहा है। बेटी वंशिका ने रात नौ बजे के करीब सड़क पार किया। इसके कुछ देर बाद वह सड़क के दूसरी तरफ लौटी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे हार्वेस्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। मौके से चालक फरार हो गया। यह शनिवार को हुई थी, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आए हैं।
बेटी की लाश देखकर बिलख उठा पिता
बेटी की लाश देखते ही पिता सड़क पर बिलख उठा और सड़क पर तड़पने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे संभाला। पुलिस ने हार्वेस्टर चालक पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।