अपना जिलाख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश

खंडवा जा रही बस खाई में जा गिरी कई यात्रियों की मौत,तेज रफ़्तार बस, मच गया कोहराम,

मध्यप्रदेश के कई यात्रियों की भीषण हादसे में मौत हो गई। एमपी के खंडवा आ रही एक बस खाई में गिर गई। खंडवा से सटे महाराष्ट्र के मेडघाट पर यह हादसा हुआ। बस के खाई में गिरते ही कोहराम मच गया। यात्रियों की चीखपुकार सुनकर रोड से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकालकर अस्पताल भी पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि चावला बस सर्विस की बस अमरावती से खंडवा आ रही थी। महाराष्ट्र में मेडघाट पर तेज रफ़्तार बेकाबू हो गई और खाई में गिर गई। अभी तक हादसे में 4 लोगों की मौत की सूचना है। तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हैं जिनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में मृत चारों यात्री एमपी के ही निवासी बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button