Uncategorized
निगम परिषद की बैठक का भाजपा पार्षदों ने किया बहिष्कार
भाजपा के 14 पार्षदों ने भेदभाव पूर्ण राशि वितरण और अपने वार्डो में काम ना होने का आरोप लगाते हुए किया देवास में निगम परिषद की बैठक का बहिष्कार ।
इन पार्षदों ने किया निगम परिषद की बैठक का विरोध
(1)राजेश यादव
(2)अजय तोमर
(3) आलोक साहू
(4) पिंकी संजय दायमा
(5) खुशबू निलेश वर्मा
( 6)उषा गोपाल खत्री
(7) सोनू परमार
(8)रामदयाल यादव
(9)अकीला अजब सिंह
(10 )भूपेश ठाकुर
(11)निधि प्रवीण वर्मा
( 12) विकास जाट
(13) रितु सावनेर
(14) आस्था पिंटू देशमुख