Uncategorized

12 दिन से लापता विनय को देवास पुलिस ने नागपुर से ढूँढ निकाला,

नवोदयहॉस्टल विद्यालय कांटाफोड़ से 31 जुलाई की रात विनय सोलंकी पिता गोविंद सोलंकी निवासी गोपीपुर कहीं चला गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में लिखवाई थी, परिवारजन सामाजिक संगठन के साथ में एसपी सम्पत उपाध्याय से मुलाकात की थी इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बालक को ढूंढने में लगा था,आखिरकार सफलता मिली सुरक्षित बालक मिला बच्चे को ढूंढ पाना बहुत मुश्किल था क्योंकि ना तो उसके पास फोन था ना ही परिवार जनों को वह अन्य किसी को भी कुछ भी जानकारी नहीं थी लेकिन लगातार पुलिस ने हर पहलू पर जांच की थी जिससे बालक सहकुशल मिल गया,

Related Articles

Back to top button