Uncategorized

देवास मीराबावडी स्थित एक दुकान पर पाउच उधार माँगने को लेकर दो युवकों ने दिन दहाड़े मारपीट की,

फरियादी ने बाहमराह अपने लड़के संदीप कौशल ने थाना जाकर रिपोर्ट कि उक्त पते पर हानि हुई तथा मीरा बावडी पर चाय नाश्ता दुकान चलाता हूँ। आज शाम करीबन 04.30 बजे की बात है तब प्रखर तथा अभिषेक दोनों आये और अभिषेक ने मुझसे कमला पसंद पाउच मागा तो मैंने बोला कि में उधार में पाउच नहीं दूँगा इसी बात को लेकर अभिषेक,प्रखर दोनो मुझे अश्लील गालिया देने लगे मैंने गाली देने से मना किया तो दोनों मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगे जिससे मेरे दोनो हाथों में हल्की चोट लगी है। मेरा लड़का संदीप बीच बचाव करने लगा तो उसे भी एक स्टैंड से पीठ व गर्दन पर मारा जिससे सदीप को गर्दन व पीठ पर चोट लगी है। मारपीट करने के बाद दोनों लडके अभिषेक व प्रखर ने बोला कि आज तो तुझे बचा लिया है अगली बार आयेंगे तो तुम लोगो को जान से खत्म कर देंगे।

उपरोक्त जानकारी पर प्रतिबंध लगाने से अपराध के घटित होने का पता चलता है,

Related Articles

Back to top button