ख़बरे जरा हटकेप्रदेश
मैहर में मंदिर तक जानेवाला रोप वे बंद, शारदा माता के दर्शन करने चढ़नी होंगी 11 सौ सीढ़ियां
शारदा माता मंदिर Maihar Maa Sharda Temple तक जानेवाली रोप वे की मरम्मत का काम 18 सितंबर यानि बुधवार से शुरु किया गया है। रोप वे की मरम्मत 30 सितंबर तक की जानी है। इस तरह पूरे 13 दिन रोप वे बंद रहेगा।
रोप वे बंद हो जाने की वजह से मैहर में शारदा माता के दर्शन करने जानेवाले श्रद्धालुओं को 1063 सीढ़ियों से चढ़नी पड़ेगी। फिलहाल श्रद्धालु वैन में बैठकर भी ऊंची पहाड़ी पर बने मंदिर तक जा सकते हैं।
इधर मंदिर प्रबंधन ने बताया कि रोप-वे का नियमित रूप से मेंटेनेंस करवाना पड़ता है। शारदीय नवरात्र में भक्तों की ज्यादा भीड़ आएगी इसलिए पहले ही मेंटेनेंस कराया जा रहा है। पहाड़ी के ऊपर बने मंदिर जाने के लिए वैन की सेवा भी उपलब्ध है। वैन की बुकिंग मंदिर के लिए बनी सीढ़ियों के पास ही होती है। श्रद्धालुओं को आने-जाने की टिकट लेनी पड़ती है।