अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास के सतवास से बड़ी खबर जान से मारने की धमकी देने तथा इंस्टाग्राम पर गलत पोस्ट डालने पर की पुलिस अधीक्षक को शिकायत,

देवास। सीमा पति पवन जायसवाल निवासी वार्ड नं. 4 सतवास तहसील जिला देवास ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बताया कि अंकित पिता आजाद सिलीकर निवासी काला फाटा देवास का मेरे पुत्र से विवाद हो गया था जिसको लेकर आरोपी इंस्टाग्राम का दुरूपयोग कर हमारे विरूद्ध गलत पोस्ट डाल रहा है तथा फोन पर मुझे गाली दे रहा है। आरोपी आए दिन हमें जान से मारने की धमकी व गाली गलौच कर इंस्टाग्राम पर गलत पोस्ट कर रहा है। पूर्व में अंकित द्वारा मेरे पुत्र कपिल जायसवाल को बंधक बनाकर रखा था जिसकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल भी की है, जिसका वीडियो हमारे पास सेव है तथा अन्य लोगों से भी गाली गुप्ता व हमारी वीडियो पोस्ट करवा रहा है, उसके भी सारे प्रूफ हमारे पास उपलब्ध है। घटना 2 फरवरी 2025 की है। आरोपी द्वारा मेरे मोबाईल नम्बर 8458821698 पर जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी रिपोर्ट की थी। तब भी संबंधित थाने द्वारा उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे उसके हौसले बुलंद हो गए है। वह हमें बदले की भावना से परेशान कर रहा है, मेरे पूरे परिवार की हत्या की धमकी दे रहा है, वह अवैध हथियारों का धंधा करता है, उसके खिलाफ थाने में कई मुकदमेे दर्ज है तथा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिससे हमारी जान को खतरा है, अगर हमें कुछ होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी उसकी रहेगी। सीमा जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि हमारी जान माल की रक्षा कर अंकित के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। 

Related Articles

Back to top button