इंदौर से बड़ी खबर कैफे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए लड़का-लड़की मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की भी नहीं सुन रही पुलिस,
सरकार के मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी को भी पुलिस अधिकारी लगता है गंभीरता से नहीं ले रहे हैं या यूं कहें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की भी बात पुलिस नहीं सुन रही है तो गलत नहीं होगा। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय ने बीते दिनों खुलेआम पुलिस से कहा था कि उनके इलाके में नशे का कारोबार करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए लेकिन कार्रवाई तो छोड़िए अब मंत्री के इलाके में ही अश्लीलता का अड्डा पकड़ाया है जिसे पुलिस ने नहीं बल्कि मीडिया ने पकड़ा है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के बड़ा गणपति चौराहा से अंतिम चौराहे के बीच चल रहे केबिन कैफे अब अश्लीलता के अड्डे बन चुके हैं। यहीं पर टी 2 कैफे में दो कपल्स अश्लील हरकतें करते पकड़ा गया है। कैफे में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। जब मीडियाकर्मी कैफे में पहुंचे तो कैफे संचालक ने उनसे जमकर विवाद भी किया। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि केबिन कैफे अश्लीलता के अड्डे बन चुके हैं। इनमें लड़के-लड़कियों का आना जाना लगातार लगा रहता है। कई बार पुलिस और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।