देवास कार और पिकअप जीप में आमने सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर मौत,
देवास। कार और पिकअप जीप में आमने सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया गया है की कार इंदौर की और जा रही थी, कार में तीन लोग सवार थे, वहीं पिकअप जीप इंदौर से देवास की और आ रही थी। आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सार्थक पिता आशीष श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष निवासी कालिंदी इंदौर उसके साथ दो दोस्त जिनमें हर्ष और लक्ष्मण दोनो निवासी भंवरकुआ थे। गुरुवार देर रात करीब 2 बजे इंदौर रोड स्थित ब्रिज से तीनों कार क्रमांक एमपी 09 डीजी 4411 से इंदौर की और जा रहे थे। बताया गया है की कार सार्थक चला रहा था। वही सामने की और से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जेडजेड 3067 की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में सार्थक को मौके पर मौत हो गई। वही दोनों दोस्त हर्ष और लक्ष्मण को मामूली चोट आई थी, मृतक के शव और दोनो घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। दोनों घायल रात में ही घर की और निकल गए थे। मृतक के परिचितों ने बताया की सार्थक उसके पिता के साथ व्यवसाय करता था। उसके घर में एक बड़ा भाई माता-पिता, दादी रहते है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को परिचितों को सौंप दिया है।