अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सुचना,
अस्थाई आतिशबाजी की दुकानों के लिए आवेदन 30 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक आमंत्रित
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिले में अस्थाई आतिशबाजी की दुकानों के संचालन के लिए एलएसडीए माड्यूल के माध्यम से 30 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक आवेदन किये जा सकते है। अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस 20 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक की अवधि के लिए प्रदान किया जायेगा।