Uncategorized

देवास 1 वर्ष की दिव्यांशी को पुलिस ने अपनी माँ से मिलवाया,

देवास में पति की मृत्यु के बाद से ही पत्नी अपने बच्चे के लिए परेशान थी दर-दर भटक रही थी और महिला 

देवास में पति की मृत्यु के बाद से ही पत्नी अपने बच्चे के लिए परेशान थी दर-दर भटक रही थी और महिला परामर्श केंद्र जब पहुंची और उन्होंने अपनी आपबीती जब महिला परमार केंद्र प्रभारी टीआई चंद्रकला आर्वे को बताई तो टीआई चंद्रकला द्वारा महिला के ससुराल जहां पर उसकी 1 वर्ष की बेटी दिव्यांशी को गांव खेता खेड़ी मैं जो महिला के ससुराल में ससुर के पास थी बेटी को मन से मिलवाया और मां के सुप्रभात किया तो मां की आंखें भर भरा गई। महीनो बाद उसे अपनी बेटी वापस मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 1 वर्ष की मासूम दिव्यांशी की मां पूजा के पति का कुछ माह पहले देहांत हो गया था जिसके बाद उसे ससुराल वालों ने भी नहीं रखा लेकिन बच्ची को रख लिया था और मासूम बच्ची अपनी मां से दूर थी बहुत परेशान होने के बाद जब वह महिला परामर्श केंद्र आए तो उसे न्याय मिला अपनी बच्ची मिली। इस पूरी कार्रवाई में टी चंद्रकला के साथ प्रधान आरक्षक बिना गरासिया और महिला परामर्श केंद्र की टीम मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button