इंदौर के राउ में एक युवक की किडनैपिंग के बाद हत्या,
इंदौर के राउ में एक युवक की किडनैपिंग के बाद हत्या का मामला सामने आया है। राऊ पुलिस युवक का शव अभी नहीं मिला है। बताया जाता है कि चार युवकों ने मिलकर निजी कंपनी में काम करने वाले अपने दोस्त को मार दिया था। पूरे मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। परिवार ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने तीन संदेही दोस्तों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने हत्या करना कबूल किया है। एक अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस दोस्तों को मौके पर लेकर गई है।
राउ पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम गजानंद परिहार निवासी सिलिकॉन सिटी सामने आया है। 23 अगस्त को उसकी राउ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इधर पुलिस को उसके आखिरी बार कुछ दोस्तों के साथ जाने की जानकारी मिली। उनसे पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। रुपए के लेनदेन के चलते युवक को मौत के घाट उतारा गया। आरोपियों ने शव को फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं चौथे की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।