अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स
देवास खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध उत्खनन का कार्य जोरों पर चल रहा हे,
खनिज विभाग की कार्यवाही अब महज एक दिखावा बन चुकी है। इसके चलते देवास की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। कई लोग अपनी मनमानी से काम कर रहे हैं,जबकि विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।
हाल ही में भीलाखेड़ी पहाड़ी पर की गई विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। खनिज निरीक्षक राजकुमार बरेठा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कोई उचित अनुमति नहीं पाई गई। खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन क्या यह कार्रवाई केवल दिखावे के लिए है?
सूत्रों के अनुसार खनिज विभाग पर आरोप है कि वे माफियाओं को बचाने में संलग्न हैं।कुछ मामलों में कार्यवाही होती है, लेकिन इसके पीछे समझौते की भी संभावना है। वर्तमान कार्रवाई में भी इसी प्रकार की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि क्या जिले के बड़े अधिकारी इस मामले की गंभीरता को समझेंगे या नहीं।