Uncategorized
मैहर में मां की मूर्ति में भड़की आग उससे मची अफरा-तफरी,
मैहर में यह हादसा तब हुआ जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का दौर चल रहा था। इसी दौरान देर रात मां काली की एक मूर्ति में आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। विसर्जन के रास्ते पर की जा रही आतिशबाजी की चिंगारी से आग भड़की और कालीजी की मूर्ति तक भी लपटें पहुंच गईं। आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। खास बात यह है कि भयंकर आग के बाद भी कालीजी की प्रतिमा यथावत बनी रहीं, मूर्ति जैसी की तैसी ही रही। आग बुझाने के बाद प्रतिमा को जस की तस देखकर लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं। घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
मैहर में देर रात अमरपाटन कस्बे में यह घटना घटी। यहां काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान आजाद चौक में अनार की चिंगारी से आग भड़क उठी। कालीजी की प्रतिमा में भी आग लग गई। मौके पर मौजूद सैकड़ों लोग आग से बचने के लिए इधर उधर भागे, अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।