Uncategorized
देवास के नई आबादी से १५ लोगो को नगदी सहित जुआ खेलते पुलिस ने दबोचा,
देवास कोतवाली पुलिस की बड़ी कारवाई आज संध्या के समय नई आबादी में जुए के अड्डे पर जुआ खेलते हुए 15 लोगों को नगदी रुपए के साथ पकड़ा गया सिटी कोतवाली टी आई दीपक यादव और उनकी टिम को सूचना मिलते ही मोके पर पहुँची कुछ लोग भागने की कोशिश भी कर रहे थे पर भाग नहीं पाए पुलिस ने अपनी गाड़ी में बिठाकर हिरासत में लेकर थाने ले गई,,
सूत्र