Uncategorized
देवास बाउंड्रीवॉल तोड़ने का मामला, उपायुक्त ने दिया कोतवाली पर आवेदन जावेद खान फिरोज खान तुड़वा रहे थे,
देवास-
दो व्यक्तियों के खिलाफ शासकीय दीवाल तोड़ने को लेकर नगर निगम के अधिकारी पहुंचे कोतवाली थाने पर, 12 फीट दीवाल तोड़े जाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई..!
बता दे कि क्र. 30 के पार्षद द्वारा जानकारी मिलने पर वहीं के निवासी जावेद खान और फिरोज खान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज के लिए नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आवेदन दिया गया। उक्त मामले में शासकीय दीवाल तोड़ने का प्रकरण कोतवाली में दर्ज किए जाने की बात पुलिस द्वारा कही गयी,