Uncategorized
देवास के जवाहर नगर में आज सुबह बड़ा हादसा टला,
बड़ा हादसा टला, जवाहर नगर में कार चलाना सीख रहे लड़के ने कई गाड़ियों को ठोका, रहवासीयो का कहना है कि लड़के के सास ससुर ने अभी दिलाई थी गाड़ी जो की वहाँ बहुत तेज स्पीड से अपने घर विकास नगर की और से आ रहा था और चौराहा से कई गाड़ियो को टक्कर मारते हुए आया लोगों ने लड़के को पकड़कर पुलिस को सौंपा,