Uncategorized
देवास सोनकच्छ के क़रीब तेज रफ़्तार के कारण पुलिया से टकराई दो लोगो की मौत,
सोनकच्छ में इंदौर-भोपाल हाइवे पर पुलिया से टकराई तेज रफ्तार कार, दो लोगों की मौत
दुर्घटना रविवार सुबह हुई, शवों को मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार जीजे 06 डीएम 7492 से निकाला गया, मृतक की शिनाख्त गुजरात के सूरत जिले के कड़ोदरा तहसील के वरेली गांव के बिजेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है, वहीं दूसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।