देवास अगले तीन दिनों तक शहर के कुछ वार्ड में कम होगा जलप्रदाय,
नगर निगम जल प्रदाय विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 23 अगस्त की रात्री मे क्षिप्रा नदी मे बाढ आने से टर्बिडीटी 3 हजार एनटीयु हो गया है। पानी शोधन मे टर्बिडीटी का मात्रा अधिक होने से पानी शोधन करने मे अधिक समय लग रहा है। अलीपुर एवं क्षिप्रा इंटेकवेल के सिंगल पम्प से रा वाटर लिया जा रहा है। क्लीयर वॉटर कम मात्रा मे प्राप्त होने से टंकियों मे पानी भरते मे समय लग रहा है। जैसे ही टंकियां भर जावेगी वेसे ही जल वितरण किया जावेगा। पानी मे टर्बिडीटी अधिक होने के कारण दिनांक 25, 26, 27 अगस्त को कम मात्रा मे जल वितरण होगा। दिनांक 25 अगस्त को होने वाला जल वितरण 26 अगस्त को होगा। शंख द्वार बडी टंकी, माताजी टेकरी, पठान कुआ, साकेत नगर, गिरिराज धाम, न्यू देवास, सनसीटी पार्ट 2 टंकी, आनंद विहार टंकी, नागदा टंकी, अमोना टंकी, ताराणी कालोनी टंकी आदि क्षेत्रो मे जल व्यवस्था प्रभावित होगी।