Uncategorized
देवास ट्राफ़िक को लेकर प्रशासन मौन,
राखी के त्यौहार को लेकर बाजार में ट्रेफ़िक व्यवस्था में सुधार नहीं और ना ही निगम द्वारा कोई अप्पति आख़िर कब सुधरेगा देवास शहर का ये हाल या ना तो कोई वन वे है ना कोई व्यवस्थित पार्किंग जहां चार पहियाँ गाड़ी खड़ी हो जाये स्याजीद्वार से नयापुरा तक जाम हों रहा जिसको देखो वो कार ले आता हे, कब निराकरण होगा ट्रेफ़िक का,??