Uncategorized

देवास की सबसे बड़ी सब्ज़ी मंडी में गंदगी का महासेलाब,

देवास विकास की राह पर दौड़ रहा है यह व्यंग तो काफी पुराना हो चला है,शहर का संचालन करने वाला नगर निगम किस स्थिति में है यह तो शहर का प्रत्येक नागरिक जानता है। काफी समय से देखने मे आ रहा है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधि की उदासीनता के चलते शहर में गंदगी का साम्राज्य का स्थापित हो चला है।खबर ने दृश्या गया दृश्य मक्सी रोड़ स्थित थोक सब्जी मंडी का है जहाँ प्रतिदिन यही स्थिति निर्मित रहती है।इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी इस प्रकार के दृश्य आम हो चले है।

अधिकारी वर्ग पर भी राजनीति हावी हो चली है। अधिकारी अपने कार्यालयों से ही देवास का संचालन करते दिखाई दे रहे है।शहर की विकास की बात करने वाले लगभग सभी जनप्रतिनिधि केवल अपने पद का उपयोग कर सम्पन्न होने में लगे है।ऐसे में देवास की ये बदकिस्मती ही समझी जाए कि आसपास के सम्पन्न जिलों से ना तो हम सिख ले पा रही है ना ही उनके समान उन्नति कर पा रहे,

Related Articles

Back to top button