अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

भोपाल भारतीय रेल्वे 13, 27 जनवरी और 3, 10, 24 फरवरी को नहीं चलेंगी ये ट्रेन,👇

गाड़ी संख्या 07363 हुबली से योग नगरी ऋषिकेश के लिए प्रत्येक सोमवार को 06 जनवरी से अगले निर्देश तक चलाई जाएगी। इन तारीखों पर नहीं चलेगी,यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 07363/07364 हुबली -योग नगरी ऋषिकेश-हुबली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 07363 हुबली से योग नगरी ऋषिकेश के लिए प्रत्येक सोमवार को 06 जनवरी से अगले निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन 13, 27 जनवरी और 03, 10,24 फरवरी को संचालित नहीं होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07364 योग नगरी ऋषिकेश से हुबली के लिए प्रत्येक गुरुवार को 09 जनवरी से अगले निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन 16,30 जनवरी और 06,13,27 फरवरी को संचालित नहीं होगी।

गाड़ी 07363 हुबली -योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस विशेष ट्रेन हुबली से रात 20.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन हरदा रात 21.55 बजे।गाड़ी 07364 योग नगरी ऋषिकेश -हुबली एक्सप्रेस योग नगरी ऋषिकेश से सुबह 06.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बीना 00.50 बजे, रानी कमलापति रात 02.40 बजे, इटारसी सुबह 04.10 बजे, हरदा सुबह 05.31 बजे से चलकर तीसरे दिन हुबली पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button