पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास करने के आदेश दिए गए थे । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । दिनांक 14.11.24 को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मिश्रीलाल नगर एक्सटेंशन देवास रोड पर दो व्यक्ति किसी बात को लेकर चिल्ला रहे हैं और आम रोड पर मारपीट पर उतारू हो गए हैं। घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी । पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों व्यक्तियों को काबू में किया और उनसे पूछताछ की । पूछताछ के दौरान दोनो ने अपने नाम दिनेश पिता देवनारायण चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी सोनकच्छ देवास एवं कान्हा पिता ओकांरसिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी वैशाली एवेन्यू थाना कोतवाली देवास दोनों आरोपियों को धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया आसपास के निवासियों ने बताया कि दोनों नशे में थे और रहवासियों को परेशान कर रहे थे। आरोपियों को माननीय न्यायालय देवास में पेश किया जा रहा है