अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

शिवपुरी से बड़ी खबर नाबालिग बेटी को बाप-बेटे ने मिलकर अपनी हवस का शिकार बनाया,

शिवपुरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की के साथ रोज उसका पिता गलत काम करता था। काफी हिम्मत करने के बाद लड़की ने जब अपने भाई से यह बात बताई तो भी लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद उसने लड़की का वीडियो भी बनाया और जान से मारने की धमकी भी दी।

बहन की मदद करने की जगह बनाया हवस का शिकार

यह पूरा घटनाक्रम करैरा विधानसभा के दिनारा थाने के एक गांव का है। जब मासूम ने अपने बड़े भाई से पिता की करतूत को बताया तो उसने मदद की करने की बजाय बहना को हवस का शिकार बना लिया। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिया और जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती करने लगा।

Related Articles

Back to top button