अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास के टोंकखुर्द गांव से बड़ी खबर शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता एवं प्रबंधक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज,
जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत वितरित किये जा रहे खाद्यान्न के वितरण की मॉनिटरिंग के लिए अनुभाग टोंकखुर्द अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान देवली की जांच की गई । जाँच के दौरान भौतिक सत्यापन में 103.67 क्विंटल गेहूं , 111.86 क्विंटल फोर्टिफाईड चावल कम पाया गया एवं 4.94 क्विंटल नमक अधिक पाये जाने एवं पात्र उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार राशन वितरण न करने पर विक्रेता मदन सोनी पिता देवीलाल सोनी निवासी देवली एवं प्रबंधक राजेन्द्र शर्मा पिता बाबुलाल शर्मा निवासी टोंकखुर्द के विरूद्ध थाना टोंकखुर्द में एफआईआर दर्ज कराई गई है।