देवास अंधगति से जा रही पिकअप वाहन ने एक युवक को मारी टक्कर हादासे में हुई मौत,
देवास। दो दोस्त एक बाइक पर सवार होकर बाईपास से मांगलिया की और जा रहे थे। कुछ देर के लिए दोनों टोलनाके पर रुके थे, उसी दौरान बोलेरो पिकअप वाहन अंधगति से आया और एक युवक को टक्कर मारते हुए वाहन खंती में गिर गया युवक की मौके पर मौत हो गई। टोलनाके से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सुनील पिता परवेश सांगते उम्र 40 वर्ष निवासी मल्हार कालोनी व उसका एक दोस्त दोनों मांगलिया जाने के लिए घर से सोमवार शाम को बाइक से निकले थे, बताया गया है कि सुनील उसकी बाइक पर दोस्त के साथ कोई वाहन की खरीदी के लिए मांगलिया जा रहा था। इंदौर रोड़ बाईपास मार्ग पर टोलनाके के समीप सडक़ के किनारे शाम करीब 5 बजे लघुशंका के लिए रुके थे, उसी दौरान बोलेरो पिकअप वाहन अंधगति से आया और सुनील को टक्कर मारते हुए वाहन सडक़ किनारे खंती में जा गिरा, हादसे में सुनील की मौत हो गई। मृतक के मामा मांगीलाल कुश्वाह सुनील मजदूरी करता था, उसके तीन बच्चे हैं।