Uncategorized
भाजपा मंत्री गोविंद राजपूत के इस्तीफे की मांग,मानसिंह पटेल की जमीन हड़पने और अगवा करने का आरोप OBC महासभा ने कहा नामजद दर्ज हो FIR,
ग्वालियर। ओबीसी महासभा ने MP के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इस्तीफे की मांग की है। यह मांग सागर जिले के मानसिंह पटेल से जुड़े मामले को लेकर की है। राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वजीत रतौनिया का आरोप है कि सागर निवासी मानसिंह पटेल की जमीन हड़पने का काम मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया था।