देवास के औद्योगिक क्षेत्र से बड़ी खबर पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को 24 घंटे में किया गया गिरफ्तार,
देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के देवास में पद सम्भालने के बीते दो माह में पुलिस की बदली हुई कार्यशैली से एक तरफ जहां अपराधियों में खौफ का माहौल है वहीं पीड़ित आम नागरिको को त्वरित मदद मिलने से लोग राहत महसूस कर रहे है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 11.12.2024 को
एक फरियादिया नें औद्योगिक क्षेत्र आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मनीष चौहान 19 वर्ष जो पहले से उसका परिचित था,ने महिला की सहमति के बिना उसकी फोटो खींच ली थी । आरोपी ने महिला को परेशान करने और धमकाने का प्रयास किया । महिला द्वारा आरोपी से बातचीत बंद करने पर आरोपी ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी । जब पीड़िता ने इसका विरोध किया और अपने परिवार को घटना की जानकारी दी तो आरोपी मनीष अपने साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की ।
आरोपी ने महिला के पड़ोसी पप्पू और पीड़िता के भाई को लोहे की रॉड से चोट पहुंचाई । रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 1299/24 धारा 74, 78, 296,115 (2),351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशऩ में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर की सूचना पर से आरोपी मनीष चौहान को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,उनि चांदनी गोड़,प्रआर तेजसिंह एवं मआर मनीषा की सराहनीय भूमिका रही।