अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

उज्जैन में दिल दहला देने वाली वारदात, तीन युवकों ने चलती कार में किया नाबालिग का गैंगरेप,

 उज्जैन में 16 साल की लड़की से चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक चिमनगंज थाना क्षेत्र में दिलदहला देने वाली इस वारदात ने एक बार फिर एपी को शर्मसार कर दिया है। बताया जा रहा है, तो तीन युवक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कार में ले गए थे। फिर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं आरोपियों ने नाबालिग को मेडिकल कॉलेज के सामने छोड़ा और फरार हो गए।

गैंगरेप की शिकार चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने तीन युवकों पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि अहमद नगर कॉलोनी निवासी साहिल बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर लेकर गया। इस दौरान कार में दो युवक और बैठ गए। इसके बाद तीनों ने मुंह दबाकर चलती कार में उसके साथ रेप किया।

एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दो की तलाश की जा रही है। नाबालिग को तरह बहला-फुसलाकर कार में बैठाया गया। इस बारे में अभी पूरी बात सामने नहीं आई है,जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button