अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास पुलिस द्वारा गुजरात से जुआ खेलने आए 11 लोगों को पुलिस ने पूछताछ कर पकड़ा,

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिंह भदौरिया और देवास नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल ने थाना प्रभारी, थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को शांति भंग करने वाले तत्वों पर सख्त नजर रखने का निर्देश दिया। दिनांक 11.11.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नागदा जिला देवास की पहाड़ी पर कुछ लोग शिकार के उद्देश्य से घूम रहे हैं, जिससे शांति भंग होने की आशंका थी। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। वहाँ कुछ लोग पहाड़ी पर घूमते पाए गए, जिन्हें रोका गया और पूछताछ की गई।

गिरफ्तार आरोपी का नाम:-

1. तोफिक पिता शरीफ सैय्यद, उम्र 25 वर्ष, निवासी वालोड़, तापी, गुजरात

2. जाफर पिता मोहम्मद अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी वालोड़, तापी, गुजरात

3. रिजवान पिता नासिर खान पठान, उम्र 34 वर्ष, निवासी ओलवाड़, सूरत, गुजरात

4. हुजेफा पिता इब्राहिम सायकिलवाला, उम्र 38 वर्ष, निवासी वालोड़, तापी, गुजरात

5. सिकंदर पिता गुलाम शेख, उम्र 37 वर्ष, निवासी वालोड़, तापी, गुजरात

6. भुपेंद्र पिता प्रभुभाई प्रजापति, उम्र 48 वर्ष, निवासी वालोड़, तापी, गुजरात

7. शाबाज पिता युसुफ खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी नागदा, धार, म.प्र.

8. सरफराज पिता करीम मिर्जा, उम्र 21 वर्ष, निवासी वालोड़, तापी, गुजरात

9. अब्दुल अकरम पिता अब्दुल रऊफ, उम्र 34 वर्ष, निवासी मुरखेड़ा, इंदौर, म.प्र.

10. करीम पिता मोहम्मद मिर्जा, उम्र 48 वर्ष, निवासी वालोड़, तापी, गुजरात

11. जाफर पिता शाहदत हुसैन मंसुरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी केसुर, धार, म.प्र.

शिकार के बारे में पूछताछ करने पर ये सभी लोग हंगामा करने लगे और धमकी देने लगे कि जो भी पुलिस को उनकी सूचना देगा, वे उसे नहीं छोड़ेंगे। इलाके में शांति भंग की आशंका को देखते हुए इन्हें धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। देवास पुलिस द्वारा शहर में शांति भंग कर उन्माद फैलाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button