अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास चिमनाबाई स्कूल के पास बने सांची पॉइंट संचालक पर दो युवक ने चाकु से हमला किया,
उधार सामान नहीं देने पर नशेड़ी बदमाशों ने दुकानदार को मारे चाकू
देवास में चिमनाबाई स्कूल के पास बने सांची पॉइंट संचालक पर बाबू और गोलू नाम के बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल व्यक्ति ने बताया कि दोनों बदमाश शांतिपूरा के रहने वाले हैं नशेड़ी हैं, पूर्व में भी कई बार विवाद कर चुके हैं। आज भी मेरे दुकान पर उधार सामान मांग रहे थे मैंने देने से मना किया तो उन्होंने चाकू से मुझ पर हमला कर दिया। जिससे मेरे उल्टे हाथ, सीधे हाथ और अन्य जगहों पर गंभीर चोटे आई है। घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है पुलिस को सूचना कर दी गई है।