अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास त्योहारों के चलते निगम पार्षद ने छोटे फुटकर विक्रेताओं से संपर्क किया अतिरिक्त अगर आपसे कोई शुल्क मांगता है तो विधिसम्मत कार्यवाही करवाएंगे पार्षद,

देवास नगर के मुख्य बाजार एमजी रोड पर पार्षदों द्वारा छोटे फुटकर विक्रेताओं से संपर्क कर लोकल फार वोकल का संदेश देते हुए सामान खरीद कर एवं उन्हें विनम्रता पूर्वक जानकारी दी गई कि निगम के द्वारा तय किए गए शुल्क के अतिरिक्त आपको कोई भी शुल्क किसी को नहीं देना है एवं इसके अतिरिक्त अगर आपसे कोई शुल्क मांगता है तो हम लोगों से आप संपर्क करिए हम उनके ऊपर निगम प्रशासन के द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही करवाएंगे पार्षदों द्वारा छोटे व्यापारियों के हित में उठाए गए इस कदम से व्यापारियों को आत्म बल मिलेगा, साथ ही उनसे कोई अवैध वसूली नहीं कर पाएगा पार्षदों द्वारा उठाया गया यह कदम वास्तव में बहुत ही सराहनीय है।

इस सराहनीय कार्य में पार्षद एवं पार्षदप्रतिनिधि, पार्षद अजय तोमर, प्रवीण वर्मा, संजय दायमा, भूपेश ठाकुर, गोपाल खत्री, सोनू परमार, निलेश वर्मा, ऋतू सावनेर, संजय ठाकुर, आलोक साहू शामिल थे।

Related Articles

Back to top button