Uncategorized

देवास के वार्ड क्र. 22 की आम जनता परेशान जनप्रतिनिधि नदारद,

देवास नगर पालिका निगम के वार्ड क्र. 22 की आम जनता कई समय से परेशानी झेल रही हैं।
वार्ड 22 के अष्टविनयाक नगर के रहवासी गण विगत कई महीनों से ड्रेनेज लाईन के गंदे पानी घरों के सामने भर जाने से आए दिन जंगली कीड़े मच्छरों का प्रकोप रहता है, वार्ड के रहवासी शिवांग शर्मा, सुमित श्रीवास्तव,राजेश तमोड़, धर्मेंद्र चौधरी,दीपक पाटिल का कहना है की वोट के समय नेता लोग आम जनता से मिलते हे और किसी प्रकार की समस्या हेतु, संपर्क भी नहीं हो पाता पार्षद सोनु रुपेश वर्मा कई दिनों से आ भी नहीं रहे।
जलकर,संपतिकर,कचरा शुल्क भरने के बाद भी ये हालत है, रहवासियों का कहना है की अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Back to top button