देवास शाजापुर लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को कुछ दिन पहले फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी,आजसंझा लोक स्वामी अखबार ने किया सनसनीखोज का खुलासा,
देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की हत्या की साजिश के पिछे भारतीय जनता पार्टी कि पार्षंद का पति इरफ़ान अली-
संझा लोक स्वामी अखबार ने किया सनसनीखेज खुलासा।
आरोपी के संरक्षण में चलाये जा रहे बायपास स्थित् होटल पर अवैध कारोबार जैसे जुआ,सट्टा और देह व्यापार का पर्दा फाश किया गया था। विगत दिनों पहले सांसद जी द्वारा कार्यवाही कराने पर प्रशासन ने बुलडोज़र द्वारा बायपास पर बने होटल को ध्वस्त कर दिया था। उसके बाद मामला आज गर्मा गया है। उधर सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को आज तक इंदौर पुलिस पकड़ नहीं पाई है। और अब इस सनसनीखेज खुलासे के बाद देवास पुलिस क्या कार्रवाही करती है।
सबसे बड़ा प्रश्नचिन्ह प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री मोहन यादव जी के ऊपर आ रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री के साथ गृहं मंत्रालय में उनही के पास है। जिसके अंतर्गत पूरा पुलिस विभाग आता है?