Uncategorized
देवास नगर निगम के वार्ड क्र 40 से बड़ी खबर,,
सरकारी गली पर किया कब्जा आस पास के रहवासी गंदगी से परेशान गेट लगने से विगत दिन में किसी प्रकार की सफ़ाई और कचरा नहीं उठा बारिश के चलते मच्छरो और जंगली कीड़ो का प्रक्रोप वार्ड रहवासी उमेश चावड़ा का कहना है कि ना तो पार्षद आते है ना निगम अधिकारी ना कर्मचारी सरकारी गली पर गेट लगाकर अवेध क़ब्ज़ा किसकी अनुमति से किया गया.?
कृपया निगम प्रशासन इस पर ध्यान देवे,