अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स

देवास मंदिर के पास संचालित हो रहा शराब का ठेका,

देवास का आबकारी महकमा किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहता है, लेकिन आज का विषय बडा ही गंभीर और नियमों के साथ कैसे खिलवाड़ किया जाता है इसे लेकर है।
बाबा महाकाल की पावन नगरी से आने वाले प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने आबकारी नीति के तहत किसी भी धार्मिक स्थल से 100 मीटर की हवाई परिधी से बाहर ही शराब की दुकान संचालित किये जाने के सख्त आदेश दिये हुए है। यह नियम केवल धार्मिक स्थलों तक सीमित नहीं है, बल्कि स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्टलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी लागू होता है।
ठीक इसके विपरीत देवास आबकारी विभाग ने भवानी सागर क्षेत्र में आवंटित शराब की दुकान को शराब व्यापारी कहने पर एबी रोड के बिहारीगंज मोहल्ला में शुरू करवाई है। यहां तक तो ठीक था लेकिन ‘आंख के अंधे नाम नयन सुख’ वाली कहावत को साकार करते हुए इस शराब दुकान को हिंदू धार्मिक मंदिर की दीवार से सटाकर संचालित करवाया जा रहा है। इस दुकान का पहले दिन से ही स्थानीय रहवासीयो महिला पुरुषों और हिंदू समाज के लोगों द्वारा विरोध किया जाता रहा है। लोगों द्वारा कई बार लिखित शिकायत की गई। देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को भी रहवासियों ने मिलकर शिकायत कर समस्या से अवगत कराया था। लेकिन जिला कलेक्टर और आबकारी विभाग के जिम्मेदारों ने इस पर कोई ध्यान नही दिया। जिसके चलते मंदिर पर पूजा करने वाले स्थानीय रहवासी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शराबी दुकान से शराब पीकर मंदिर पर गंदगी कर रहे हैं।
शिवसेना जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा और शहर अध्यक्ष ठाकुर श्रवण सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर बिहारी सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक शिकायत देते हुए बताया कि रविवार की रात को एबी रोड पर माता टेकरी के नीचे भवानी सागर शराब दुकान से शराब पीने के बाद शराबियों द्वारा भेरव महाराज मंदिर पर पेशाब करने की गंदी हरकत की गई। जिससे स्थानीय लोगों से उनका विवाद भी हुआ। जिसकी सूचना आग की तरह सोशल मीडिया पर भी फैली थी। यह तो गनीमत रही कि यह विवाद किसी जनहानि में तब्दील नहीं हुआ। यह घटनाएं आगामी समय में और बढ़ेगी, जिससे कोई बड़ी घटना कारीत हो सकती है। इसलिए उक्त शराब दुकान को इस स्थान से हटा कर इसके निर्धारित स्थान भवानी सागर पर स्थापित किया जाए।
सांसद श्री सोलंकी से मिले शिवसेना पदाधिकारी
शिवसेना जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा ने साथियों के साथ देवास शाजापुर लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी से मुलाकात कर रविवार की रात्रि में शराबियों द्वारा भेरू महाराज के मंदिर की पवित्रता को भंग करने का घिनौना कृत किये जाने से अवगत कराया और कहा कि देवास जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शासन के आदेश को ताख में रखकर हिंदू धर्म के मान बिंदु मंदिरो से खिलवाड़ किया जाकर शासन के आदेशों का माखोल उडाया जा रहा है। कृपया शासन के आदेशों का पालन करवाया जाए।
इस विषय पर जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह को फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया। एडीएम बिहारी सिंह से चर्चा हुई तो उन्होंने कह दिया मामला आबकारी विभाग से जुड़ा है। हमने शिकायत उन तक पहुंचा दी है। आगे उन्हें कार्यवाही करना है। देवास आबकारी विभाग की मुखिया सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित से चर्चा की गई तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि वह “शराब की दुकान नियम अनुसार जिस स्थान पर आवंटित की गई है, उसी स्थान पर संचालित हो रही है। किसी भी मंदिर के पास शराब दुकान नहीं है।”
उनके बयान से तो ऐसा लगता है कि कार्यालय जाये बगैर अपने घर से ऐसी में बैठ कर विभाग को संचालित करने वाली महिला अधिकारी का इस प्रकार से सरासर झूठ बोल देना साफ़ इशारा करता है कि प्रदेश में सुशासन नहीं अपितु अफसर शाही हावी है। इन्हें आमजन की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं। अपने विभाग के ठेकेदार को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए केसे धार्मिक स्थल को भी कागजों में गायब कर देते हैं।

Related Articles

Back to top button