अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास स्वच्छता को लेकर खुलासा प्रेमनगर पार्ट १ से खाटू श्याम मंदिर के बीच पड़ी ढेर सारी गंदगी,निगम आयुक्त मौन,
देवास प्रेमनगर पार्ट 1 से पार्ट 2 के बीच स्वछता का नजारा कवीट वाले बाबा की दर्गा से लेकर टर्निंग पॉइंट पर नाला दुर्घटना को आमंत्रित करता है वहीं सड़क पर पेड़ो की कांटेदार झाड़ियां सड़क मार्ग पर पैदल यात्रियों को परेशानी आ रही है और तो और शहर के आवारा कुत्ते आने जाने वाले आम लोगो और छोटे बच्चो पर लपक रहे निगम आयुक्त और आला अधिकारी संज्ञान में कब लोगे,?
प्रेमनगर पार्ट 1 से पार्ट 2 के बीच स्वछता का नजारा कैसा हे ये भी तो देखो एक बार आकर रहवासी गण परेशान, महीने की ग्यारस पर इसी मार्ग से शहर के श्रद्धालु खट्टू श्याम मंदिर जाते हे दर्शन को और इसी बीच इतनी गंदगी का फेलवाड़ा,