अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

देवास शहर के बीचो बीच मशहूर अपना स्वीट्स फिर से विवादों में है,इस बार मामला शहर की सुरक्षा और पर्यावरण से जुड़ा है,निगम के अधिकारी क्यो बड़ी कार्यवाही नहीं कर पा रहे,?

देवास शहर के मशहूर अपना स्वीट्स फिर से विवादों में है. इस बार मामला शहर की सुरक्षा और पर्यावरण से जुड़ा है. दरअसल, प्रतिष्ठान के पास पेट्रोल पंप के बगल में बड़ी मात्रा में कचरा जलाया गया. इससे उठने वाले धुएं और आग से बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने समय रहते नगर निगम को घटना की सूचना दी. जानकारी के अनुसार, ये घटना देवास की एबी रोड पर हुई. घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. अपना स्वीट्स पर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये जुर्माना बहुत कम है. लोगों का आरोप है कि अपना स्वीट्स जैसी बड़ी प्रतिष्ठानों को बार-बार नियम तोड़ने के बावजूद सख्त सजा नहीं मिलती,बताया जा रहा है कि अपना स्वीट्स के कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप के पास कचरा इकट्ठा किया और फिर उसे जला दिया. पास में पेट्रोल पंप होने के कारण आग फैलने का खतरा था. अगर आग बढ़ती, तो यह बड़ा हादसा बन सकता था. जब पत्रकारों ने इस पर अपना स्वीट्स के मैनेजर से सवाल पूछा, तो उसने कचरा गाड़ी न आने का बहाना बनाया,

Related Articles

Back to top button