अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स
देवास से बड़ी खबर निगम महापौर पति और विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल कल हुए कैला देवी चौराहे पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के अनवर्ण पर जूते से पहुँचे सोशल मीडिया पर मचा तहलका,

देवास महापौर पति और देवास विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश मदनलाल अग्रवाल को अपने जूतों से इतना प्रेम कि उन्हें पहनकर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का भी अनादर, अपमान कर बैठे। जबकि फोटो बाजी करते वक्त उनके साथ खड़े अग्रवाल समाज के वरिष्ठ जनों ने अपनी चरण पादुकाएं अलग उतार दी तब भी अपनी पत्नी के पद के मोह से ग्रसित इन सज्जन को समझ नहीं आया कि अपने जूते उतार दें।




