अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेपुलिस प्रशासनप्रदेश
देवास माताजी टेकरी पर नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित,

माताजी टेकरी पर नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
देवास में नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए।
नवरात्रि2024 #माताजी_टेकरी #दर्शन #देवास #NavratriPreparations #SafetyAndConvenience #Dewas




