Uncategorized
उज्जैन दाता अवंतिका नाथ निकले भ्रमण पर,
सावन मास के चतुर्थ सोमवार को दाता अवंतिका नाथ बाजे गाज़े ढोल ताशे भूतों की बारात लेकर निकले नगर भ्रमण पर अपने भक्तों के बीच कृपा बरसाने माँ क्षिप्रा के तट स्नान कर शहर के मुख्य मार्ग से भगवान गोपलकृष्णा मंदिर होकर शाम ७ बजे नंदी हाल विराज होंगे,,