Uncategorized
देवास बिती रात शुक्रवारिया हॉट स्थित एक कपड़े की दुकान में अज्ञात बदमाश द्वारा पेट्रोल डालकर लगाई गई आग,
देवास रात तीन बजे की घटना नाग मंदिर के पीछे एक कपड़ा दुकान में अज्ञात बदमाश द्वाराआग लगाई गई दुकान मलिक गुलरेश ख़ान का कहना है की तीन बजकर बीस मिनिट पर दुकान में से जलने की बदबू आ रही थी फिर हमने फ़ायर ब्रिगेड बुलाई पिछले कुछ दिनों पहले भी शर्ट सर्किट जैसी घटना हुई और आज एक बदमाश ने खुल्ले आम दुकान में नली द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाई,
आख़िर देवास में दिनदहाड़े घटना हों रही है इस पर पुलिस संज्ञान क्यों नहीं ले पा रही,?