7 वर्षीय बच्ची को जबरन अपने पास रखने और पिता को धमकाने का आरोप,

देवास। धार जिले के पीथमपुर सेक्टर-3 निवासी अजय कश्यप ने देवास पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी 7 वर्षीय बेटी के कथित अपहरण और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। अजय कश्यप के अनुसार उनकी पत्नी रानी कहार का 31 अक्टूबर 2024 को कैंसर के कारण निधन हो गया था। इसके बाद वे अपने दो बच्चों (बेटा अर्नव, 14 वर्ष और बेटी इशिता, 7 वर्ष) के साथ देवास में रह रहे थे। 10 दिसम्बर 2024 को पत्नी की बड़ी बहन संगीता कहार बच्ची को रातभर के लिए साथ ले जाने के बहाने घर से ले गईं। अगली सुबह बच्ची को लौटाने से इनकार कर दिया गया।
अजय कश्यप का आरोप है कि जब उन्होंने बच्ची को वापस मांगा तो संगीता कहार और रेनू कहार ने फोन पर धमकी दी—बच्ची नहीं देंगे, जो करना हो कर लो। उन्होंने शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई, परंतु थाने में उन्हें कथित तौर पर दबाव डालकर शिकायत बंद करने के लिए मजबूर किया गया। अजय का कहना है कि थाने में पांच घंटे बैठाए रखने के बाद पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और जबरन शिकायत क्लोज करवाई। इसके कुछ दिन बाद देर रात उनके घर के बाहर अज्ञात लोग आकर गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण वे देवास से कमरा खाली कर पीथमपुर चले गए। पीड़ित का आरोप है कि अब वह अपनी बच्ची से बात तक नहीं कर पा रहे हैं। मेरा बेटा बहन को याद कर रो पड़ता है। मैं बस उसे दिलासा देता हूँ कि जल्द ही बहन को घर लाऊँगा, अजय कश्यप ने कहा। अजय ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि बच्ची को जल्द उसके पास लौटाया जाए और धमकी देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।













