अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेशस्पोर्ट्स
देवास श्री सतगुरु शीलनाथ जी महाराज के वार्षिकोत्सव पर अभिषेक, पूजन एवं भण्डारा आज,

देवास। आनंद बाग स्थित सद्गुरू शीलनाथ जी का वार्षिक उत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समस्त श्री शीलनाथ महाराज भक्त मण्डल द्वारा विविध आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है। मण्डल के मनीष पारीक ने बताया कि आनंद बाग प्राचीन धुनि स्थल पर आयोजित दो दिवसीय महोत्सव अंतर्गत 19 जनवरी को सायं 7 बजे श्री सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन कर आरती की गई। 20 जनवरी, सोमवार को गुरू महाराज का अभिषेक, पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात महाआरती कर कन्या भोज होगा। प्रात: 11 बजे से भण्डारा प्रारंभ होगा। उक्त आयोजन समस्त गुरु भक्तों के सहयोग से होगा। नगर के समस्त श्रद्धालुओं से गुरू महाराज के वार्षिकोत्सव में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेेने की अपील की है।




