Uncategorized
संस्था श्री सिद्धि विनायक की कावड़ यात्रा के डीजे बंद और भजन गायकों को थाने बेठाने का विवाद गहराया,
सिद्धिविनायक कावड़ यात्रा जो की देवास की एक जानी-मानी अनूठी कावड़ यात्रा है जिसने देवास को एक विश्व रूप पर पहचान दिलाई ऐसी कावड़ यात्रा को प्रशासन द्वारा आज हाथ धारिता के चलते उसका रस बिगड़ने का प्रयास किया गया एवं यात्रा में सम्मिलित होने वाली डीजे की गाड़ियां भजन की गाड़ियां एवं भजन गायको को जोर जबरदस्ती के साथ में थाने पर बिठाया गया और पूरी तरह से कावड़ का रस बिगड़ने की कोशिश करी जा रही है,
यात्रा संस्थापक प्रदीप चौधरी का आरोप,