राजगढ़ शहर के बीच में बह रहे नाले में मिली नवजात बच्ची की लाश,
राजगढ़ में बीच शहर से बहने वाले नाले में एक नवजात बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। रास्ते से गुजर रहे युवक ने सबसे पहले बच्ची की लाश को देखा और इसके बाद पुलिस तक सूचना पहुंची। पुलिस नाले के आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बच्ची को नाले में फेंकने वाले की तलाश में जुट गई है। नवजात के शव को देखकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसे नाले में फेंके हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है।
शहर में ही रहने वाला वसीम खान नाम का युवक नाले के पास से गुजरते हुए एसपी बंगले से अस्पताल की तरफ जा रहा था। तभी उसने नाले में जब बहते पानी को देखा तो अंदर डूबा हुआ एक खिलौने की तरह नवजात बच्ची का शव नजर आया। पहले उसने सोचा कोई खिलौना है। लेकिन जब गौर से देखा तो मछलियां उसे खा रही थीं। ऐसे में उसने मामले की जानकारी अपने परिचित को फोन के माध्यम से दी। जिसके बाद यह पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया गया है कि नाले का पानी साफ होने के कारण शव पानी में डूबा होने के कारण भी साफ नजर आ रहा था। नवजात की चमड़ी अभी पूरी तरह से सड़ी नहीं है इससे अंदेशा है कि उसे फेंके हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। इतना ही नहीं नवजात की नाड़ी में जो धागा बंधा है वो अस्पताल का न होकर घर का है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस नाले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुट गई है।