अपना जिलाक्राइमख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

मध्य प्रदेश छतरपुर से बड़ी खबर चार युवकों ने जबरन बीजेपी सदस्यता दिलाने की कोशिश की। युवकों ने उसका मोबाइल छीनकर, उसके साथ मारपीट की पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है,

ये कैसा सदस्यता अभियान : हमने लाड़ली बहना बनाया अब आप BJP के सदस्य बनो…

छतरपुर में मानवेंद्र यादव से चार युवकों ने जबरन बीजेपी सदस्यता दिलाने की कोशिश की। युवकों ने उसका मोबाइल छीनकर, उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

मध्य प्रदेश में भाजपाइयों ने अपने सदस्यता अभियान को बढ़ाने के लिए एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। अब भाजपाई जबरदस्ती लोगों को पार्टी में जुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं।

अभी हाल ही में छतरपुर में एक युवक का मोबाइल छीनकर उसे जबरन BJP की सदस्यता दिलाने की कोशिश की गई। बीजेपी की सदस्यता लेने से जब युवक ने इनकार किया तो उसे आरोपियों ने पीटना शुरु कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। बीजेपी अपने सदस्यता अभियान को लेकर लगातार सवालों के घेरे में आ रही है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर निवासी मानवेंद्र सिंह यादव के साथ छतरपुर जिले में एक अजीब घटना घटी। बमीठा थाना क्षेत्र में स्थित एक टोल प्लाजा के पास मानवेंद्र सिंह खड़ा था। यहां अचानक चार अज्ञात युवक आए और उसे जबरन बीजेपी की सदस्यता दिलाने की कोशिश की। जब उसने मना किया, तो युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। बता दें, मानवेंद्र सिंह यादव NHAI में ड्राइवर के रूप में पदस्थ है।

मैसेज भेजकर भी सदस्यता लेने का आग्रह

मध्य प्रदेश बीजेपी को डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है। इसलिए पार्टी कोई भी कोर- कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि चुनाव से पहले जिन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का फायदा दिलाकर पार्टी सत्ता में आई, अब उन्हीं महिलाओं को मैसेज भेजकर पार्टी ज्वाइन करने का आग्रह किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में पार्टी कोई जबरदस्ती करती दिखाई नहीं दे रही।

Related Articles

Back to top button