मध्यप्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर दिगंबर वॉटरफॉल में एक डॉक्टर के डूबने की खबर,
सीहोर जिले स्थित दिगंबर वाटरफाल में बड़ा हादसा हुआ है। जहां पिकनिक मनाने के लिए डॉक्टर गए थे। इसी दौरान एक डॉक्टर डूब गया। एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। पुलिस और बचाव दल डॉक्टर को खोजने में लगा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, पीपुल्स अस्पताल के डॉक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर अपने साथी डॉक्टरों आयुष, कोशकी, अभिषेक और आकांक्षा के साथ भोपाल से दिगंबर वाटरफॉल पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान नहाते वक्त डॉ अश्विन कृष्णनन अय्यर पानी में डूब गए। पुलिस और एसडीईआरएफ उनकी खोजबीन में लगी हुई है।
परमिशन नहीं मिली तो दूसरे रास्ते से वॉटरफॉल पहुंचे
यह लोग दिगंबर वाटरफाल नहाने जा रहे थे। तभी इन्हें सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोका भी गया था, लेकिन यह लोग नहीं मानें। फिर यह दूसरे रास्ते से होकर दिगंबर वाटरफाल पहुंच गए।
वाटरफाल में थे सुरक्षा के पूरे इंतजाम
अनुविभागीय अधिकारी शशांक गुर्जर का कहना है कि सभी वॉटरफॉल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। आज जो घटना हुई है। उसमें इन लोगों को सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोका गया था। यह लोग नहीं मानें और दूसरे रास्ते से होकर वॉटरफाल पहुंच गए। हम डूबने वाले व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं।