Uncategorized

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से बड़ी खबर देवी पंडाल के सामने गौ मांस के टुकड़े फेंक गया,

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां असमाजिक तत्वों ने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की है। जिसके बाद लोगों में खासा आक्रोश है हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण फिलहाल सबकुछ ठीक है और एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है। दरअसल यहां पर एक देवी पंडाल के सामने किसी ने एक बुरी में भरकर 20-25 मुर्गा मुर्गी फेंके है जिसके बाद इस तरह की खबर फैल गई की कोई देवी पंडाल के सामने गौ मांस के टुकड़े फेंक गया है।

घटना टीकमगढ़ के मामोन दरवाजा स्थित देवी पंडाल के सामने की है, मंगलवार की शाम शहर का माहौल बिगाड़ने की नाकाम कोशिश की गई। असमाजिक तत्व ने यहां देवी जी के पंडाल के सामने 20-25 मुर्गा मुर्गी मारकर एक बोरी में भरकर लाकर फेंक दिया। जब लोगों ने देवी पंडाल के सामने मांस के टुकड़े देखे तो हड़कंप मच गया। घटना का पता चलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और देवी पंडाल के सामने से फेंके गए मांस के टुकड़ों को हटवाया और नगर पालिका का टैंकर बुलाकर पूरे चौराहे को पानी से धुलवाया गया है।

Related Articles

Back to top button