अपना जिलाख़बरे जरा हटकेदेश-विदेशपुलिस प्रशासनप्रदेश

बजाज की CNG बाईक हुई आज लाँच मैना श्री बजाज शो रूम पर एक्स शोरूम क़ीमत 94998/-₹

वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक मैना श्री बजाज उज्जैन में हुई लॉंच,
बजाज आटो द्वारा हाल में की गई दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को मध्य प्रदेश के अगर्णी डीलर मैना श्री बजाज उज्जैन पर लॉंच की गई, बजाज ऑटो के सर्विस एरिया मैनेजर मनोज पंडित द्वारा बताया गया कि गाड़ी को 125 सीसी में एवं गाड़ी का एवरेज Cng में 100 किमी का बताया गया,उक्त गाड़ी की लांचिंग कनकमल जी गांधी, जीएम राजा पटेल एवम् मैनेजर विपिन बागड़ी द्वारा की गई गाड़ी के एक्स शोरूम क़ीमत 94998/- से शुरुवात हुई है

Related Articles

Back to top button